पिथौरागढ़ टुडे 21 अक्टूबर
धारचूला। टनकपुर- तवाघाट नेशनल हाइवे में नया बस्ती और छारछुम के बीच सड़क का कुछ मीटर हिस्सा काली नदी में समा गया है। इसके चलते धारचूला का जिला मुख्यालय सहित शेष स्थानों से संपर्क कट गया है।
बृहस्पतिवार की शाम लगभग छह बजे नया बस्ती और छारछुम के बीच सड़क एकाएक धंसकर काली नदी में समा गई। सड़क के ध्वस्त होने से धारचूला-पिथौरागढ़ रूट में वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे हुए हैं। कटाव के कारण सड़क में केवल लोगों के पैदल चलने लायक स्थान बचा है। काली नदी से तेजी से कटाव के कारण अभी भी कटाव का खतरा बना हुआ है।