पिथौरागढ़ टुडे 21 अक्टूबर
पिथौरागढ़। भारी बारिश के कारण चार दिन से बंद पिथौरागढ़- घाट राष्ट्रीय राजमार्ग बृहस्पतिवार की देर सायं यातायात के लिए खोल दिया गया है। चार से अधिक स्थानों पर आए भारी मलबे को हटाने के लिए एक दर्जन से अधिक मशीनें लगाई गई थीं। एनएच द्वारा जगह-जगह बन्द मार्ग को खोले जाने हेतु अतिरिक्त मशीनों के साथ ही मैन पॉवर लगाए गए थे। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान द्वारा लागातार स्वयं मौके पर पंहुचकर मार्ग को खोले जाने के कार्य का निरीक्षण किया गया। गुरुवार को सड़क के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह तथा एनएच के अधिकारी व कॉन्ट्रेक्टर प्रकाश जोशी मौजूद रहे। उधर पनार- दन्या मोटर मार्ग भी यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस सड़क के खुलने से चलनीछीना होते हुए हल्द्वानी पहुंचा जा सकेगा। राईआगर-सेराघाट सड़क भी यातायात के लिए खुल गई है। इससे अलग-थलग पड़े सीमांत जनपदवासियों को शुक्रवार से राहत मिलने की उम्मीद है।