20 अक्टूबर पिथौरागढ़ टुडे
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बुधवार की देर रात पिथौरागढ़ के बीएसएनएल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने संचार विभाग के अधिकारियों से संचार सेवा के बाधित होने के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपदा के समय राहत एवं बचाव आदि कार्यों में बीएसएनएल की सेवाएं महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त ओएफसी लाइन की मरम्मत कराने हेतु किसी भी मैनपावर की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन पूर्ण सहयोग करेगा। उन्होंने बीएसएनएल के अधिकारियों को संचार सेवा के बाधित होने पर संचार व्यवस्था को शीघ्रता से ठीक करने के निर्देश दिए।