पिथौरागढ़ टुडे 20 अक्टूबर
पिथौरागढ़। मलबा आने से बंद पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे बुधवार को भी नहीं खोला जा सका। इसके चलते वाहनों का संचालन ठप रहा।
मूसलाधार बारिश से इस सड़क में गुरना, दिल्ली बैंड, मीना बाजार और घाट बैंड के समीप भारी मात्रा में मलबा आ गया था। गुरना में आया मलबा हटा दिया गया है। जबकि दिल्ली बैंड सहित अन्य स्थानों पर अभी भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा जमा है। कई स्थानों पर सड़क के धंस जाने और पहाड़ी से विशालकाय बोल्डर और मलबा गिरने से सड़क खोलने में कठिनाई आ रही है। मैदानी क्षेत्रों को जोड़ने वाले पिथौरागढ़- घाट- टनकपुर और पिथौरागढ़-घाट-हल्द्वानी सहित राईआगर-सेराघाट सड़क के बंद होने से सब्जी, दूध, समाचार पत्र, रसोई गैस सहित अन्य जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ी है। बुधवार को जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान ने एनएच का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सड़क खोलने में तेजी लाने के निर्देश दिए। बृहस्पतिवार शाम तक सड़क खुलने की उम्मीद है।