पिथौरागढ़ टुडे 19 अक्टूबर

पिथौरागढ़। मूसलाधार बारिश से सीमांत पिथौरागढ़ जिले की 28 सड़कें बंद हो गई हैं। सड़कों के बंद होने से सीमांत जिला अलग-थलग पड़ गया है। एंचोली के समीप भूस्खलन से एक निजी स्कूल भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान और मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल ने भारी बारिश के बीच पिथौरागढ़-घाट सड़क सहित बारिश के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया।

रविवार की रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बंद पिथौरागढ़-घाट राष्ट्रीय राजमार्ग मंगलवार को भी बंद रहा। घाट बैंड, गुरना और दिल्ली बैंड में भारी मात्रा में मलबा आने से यातायात सुचारु नहीं हो सका। इसके अलावा थल-मुनस्यारी, सा‌तशिलिंग- थल, छिरकिला-जम्कू, गलाती -रमतोली, नाचनी-बांसबगढ़, मुनस्यारी-हरकोट, मसूरीकांठा-होकरा, सल्लासेल- रौतगड़ा, डीडीहाट-देवीसूना, झूलाघाट-बलतड़ी, बुंगाछीना-कुसैल, पाली-ख्वांकोट, झूलाघाट-मल्ला बड़ालू, पिथौरागढ़- झूलाघाट, मटेला -उपरतोला, बडारी- कांटेबोरा, वड्डा- क्वीतड़, मड़मानले- कठपतिया, मड़मानले-दौबांस, लछैर-दौली चिराली, बेड़ीनाग-धौलीगाड़ पौसा, गुप्तड़ी-पाताल भुवनेश्वर, जौलजीबी-मुनस्यारी, घट्टाबगड़-लिपुलेख, पिथौरागढ़- तवाघाट, तवाघाट-घट्टाबगड़, तवाघाट सोबला सड़कें बंद हैं। जिलाधिकारी ने निर्माणदायी एजेंसियों को सड़क खोलने में तत्परता से काम करने के निर्देश दिए हैं। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों का जल स्तर बढ़ गया है। भू कटाव के खतरे से जौलजीबी, बंगापानी सहित कई इलाकों के लोग सहमे हैं। भूस्खलन से पिथौरागढ़ के एंचोली के समीप एक स्कूल भी खतरे में आ गया है। नगर के जीआईसी महादेव और एंचोली इलाके में जल भराव हो गया। मुनस्यारी और धारचूला के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है। खराब मौसम के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकले। इससे पिथौरागढ़ शहर सहित जिले के सभी बाजार मंगलवार को सुनसान रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *