pithoragarh today 19october
पिथौरागढ़ । मंगलवार को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय पिथौरागढ़ से शहीद सम्मान यात्रा रथ को विधायक पिथौरागढ़ श्रीमती चंद्रा पंत द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रथ यात्रा जिले के समस्त 235 शहीदों के घर तक जाकर शहीदों के घर के आंगन से मिट्टी को कलश में लाएगी जिसे जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में एकत्रित करने के उपरांत सभी कलशों को देहरादून में बन रहे सैन्य धाम में ले जाया जाएगा। इस यात्रा के अंतर्गत विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। विकास खंड विण एवं मूनाकोट में कुल 89 शहीद परिवारों के घर से पवित्र मिट्टी लाए जाने हेतु मंगलवार को रथ रवाना हुआ स्वयं क्षेत्रीय विधायक श्रीमती चंद्रा पंत विभिन्न शहीदों के घर तक गई जहां से कलश में पवित्र मिट्टी ली गई।
इस मौके पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया कि शहीद सम्मान यात्रा 21 अक्टूबर से प्रारंभ होकर आगामी 27 नवंबर को सम्पन्न होगी। यात्रा सभी विकास खंडों में सभी शहीदों के घर तक जाकर उनके आंगन से पवित्र मिट्टी कलश में लाएगी। यात्रा के शुभारंभ के मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल(सेवानिवृत्त)बीपी भट्ट,खण्ड विकास अधिकारी विण समेत अन्य उपस्थित रहे। रथ यात्रा का नेतृत्व जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।