नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। अग्निकांड में 60 झुग्गियां भी पूरी तरह राख हो गईं हैं। घटना में कुछ लोग मामूली रूप से झुलस गए हैं।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में शनिवार तड़के झुग्गियों में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान बबलू (26) वर्ष, रंजीत (16), रेशमा (18), शहंशाह (10), प्रियंका (20), रोशन (12), दीपिका (8) के रूप में हुई है। सभी मृतक मूलरूप से उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के थाना सफीपुर इलाके के फदिलापुर गांव के रहने वाले थे।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक बजकर तीन मिनट पर गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या-12 के पास आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया, तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात झुलसे हुए शव मिले हैं और करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताते हुए 18 साल से अधिक की उम्र के लोगांे की जान गई है उनके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने और घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को भी 5-5 लाख रुपये और जिनकी झुग्गियां जल गईं हैं उन्हें 25-25 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया है।