कोटद्वार। कोटद्वार के गाड़ीघाट क्षेत्र में हुई मारपीट में एक की मौत हो गई जबकि तीन घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

कोटद्वार पुलिस के मुताबिक झूलापुल का रहने वाला रवि कुमार और प्रशांत की किसी बात को लेकर झूलापुर के ही नदीम के साथ विवाद हो गया। रवि कुमार और प्रशांत ने नदीम के साथ जमकर मारपीट कर दी। मामले की सूचना नदीम के परिजनों को मिलते ही नदीम का साला इमरान अपने भाई अशरफ और भांजा नदीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा। इस दौरान रवि और उनके साथियों ने गेती और फावड़े से उनके ऊपर भी हमला कर दिया। हमले में अशरफ, नदीम, इमरान और भांजा नदीम घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को कोटद्वार अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, हमले में घायल अशरफ ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि अभी तक दूसरे पक्ष के सभी लोग पुलिस की पकड़ से दूर हैं। वहीं पुलिस के पास अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।

You missed