डीडीहाट। डीडीहाट के नंदा देवी मंदिर से अज्ञात चोरों ने सैकड़ों घंटियां और तांबे के बर्तन चोरी कर लिए। आस्था के केंद्र से चोरी होने से लोगों में गहरी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से चोरों का पता लगाकर दंडित करने की मांग की है।
नगर क्षेत्र में मां नंदा देवी का मंदिर है। मंदिर के पुजारी जोगा सिंह नित्वाल के अनुसार होली की तैयारी को लेकर जब समाज के लोग नंदा मंदिर में पहुंचे तो मंदिर के मुख्य गेट का ताला टूटा था। जबकि मंदिर से पांच ताबें के परात, सैकड़ों घंटियां, प्रसाद बनाने वाले बर्तन सहित कलश भी गायब मिले। इसके बाद मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डीडीहाट के थानाध्यक्ष हिमांशु पंत ने बताया कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन कर लिया गया है। शीघ्र ही चोरों का पता लगाकर पकड़ लिया जाएगा।