धारचूला 14 मार्च। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सोमवार को धारचूला स्थित मानस पर्यटक आवास गृह मे बीआरओ, लोनिवि, पीएमजीएसवाई, सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें सड़क एवं तटबंध के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने सड़क निर्माणदायी विभागों को निर्देशित किया कि जिन सडकों का निर्माण कार्य चल रहा है, वहां पर अतिरिक्त मशीन व मजदूर लगाकर तेजी लायी जाए। ताकि बरसात से पहले सडक निर्माण कार्य पूरा हो सके। विगत आपदा में कंज्योति में पुल वह गया था। यहां पर आपदा के दृष्टिगत संवेदनशीलता के मध्येनजर जिलाधिकारी ने बीआरओ को यहां पर अतिरिक्त मशीन और पुल निर्माण सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखवाने के निर्देश दिए। ताकि आपदा में जरूरत पडने पर सीमांत क्षेत्रों का संपर्क तत्काल वहाल किया जा सके।

नेपाल सीमा से सटे धारचूला में काली नदी किनारे बाढ सुरक्षा हेतु तटबंध निर्माण कार्यो की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कडी नाराजगी जाहिर करते हुए सिंचाई खंड धारचूला के अधिशासी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए। वहीं खनन मशीनों व क्रेशर की अनुमति लेने में लापरवाही सामने आने पर अधिक्षण अभियंता को चेतावनी भी जारी की। तटबंध निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी कहा कि घटखोला क्षेत्र की तरफ से बाढ सुरक्षा कार्य पहले किया जाना आवश्यक है। उन्होंने निर्देशित किया घटखोला की तरफ से अतिरिक्त मशीन डालकर तत्काल काम शुरू करें।

नारायण आश्रम-तवाघाट मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्यो में मिल रही शिकायत पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को समिति गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए। वहीं खोतिला में कंकरीट कार्य शुरू होने के बाद सरिया की मांग को देखते हुए अधिक्षण अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।

इस अवसर पर एसडीएम अनिल शुक्ला, सिंचाई विभाग के अधिक्षण अभियंता विकास श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार सिंह, ईई लोनिवि वीके सिन्हा, बीआरओ के अधिकारी आदि उपस्थित थे।

You missed