देहरादून। धारचूला से तीसरी बार चुनाव जीतने वाले कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने नेता प्रतिपक्ष के लिए दावेदारी पेश की है। धामी का कहना है कि युवाओं को भी अवसर मिलना चाहिए।
हरीश धामी का कहना है कि उन्होंने धारचूला विधान सभा से लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। उनका कहना है कि भाजपा युवा नेतृत्व को आगे बढ़ा रही है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान को भी युवाओं को अवसर देना चाहिए। यह समय युवाओं का है और युवा को पार्टी की मजबूती के लिए नेतृत्व का मौका दिया जाना चाहिए। विधायक धामी का कहना है कि इस समय गढ़वाल से प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण चेहरा है। उन्हें नेता प्रतिपक्ष के तौर पर कुमाऊं से दायित्व मिलना चाहिए।