| पिथौरागढ़ टुडे 24 अक्टूबर डीडीहाट। डीडीहाट जिले की मांग को लेकर आमरण अनशन जारी है। रविवार को अनशनकारियों ने अनशन स्थल पर हर हाल में जिला बनाने तक संघर्ष जारी रखने की शपथ ली। कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक विशन सिंह चुफाल ने जिला बनाओ संघर्ष समिति को 27 अक्टूबर को देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया है। आमरण अनशन के 24वें दिन रविवार को पूरन सिंह देऊपा और गणेश सिंह कन्याल अनशन में डटे रहे। इस दौरान जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल के बीच डीडीहाट के लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता के लिए संघर्ष समिति को 27 अक्तूबर को देहरादून पहुंचने को कहा। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कैबिनेट की बैठक 28 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इससे पहले 27 अक्तूबर को जिले के मामले में एक सर्वदलीय शिष्टमंडल सीएम से मुलाकात कर जिला गठन की अपनी मांग करेगा। संघर्ष समिति के संयोजक लवि कफलिया का कहना है कि देहरादून जाने वाले शिष्टमंडल में सभी दलों के लोगों को शामिल किया जाएगा। कर्मचारी महासंघ के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने भी रविवार को आमरण स्थल पर पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। ReplyForward | |