पिथौरागढ़ टुडे 24 अक्टूबर
पिथौरागढ़। नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने रविवार को नगर क्षेत्र में आई आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने हुड़ेती को जाने वाले मार्ग में महादेव धारे के पास जमा मलबे की जेसीबी लगाकर सफाई करने के निर्देश दिए।
नगरपालिका अध्यक्ष ने भाटकोट, सेरा, महादेव धारा, सरस्वती विहार कालौनी, जगदम्बा कालोनी क्षेत्र का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। आपदा से भाटकोट में पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने की वजह से हो रहे क्षेत्रवासियों को परेशानी के कारण जल संस्थान के अधिकारियों को बुला कर दो दिन के अंदर नई लाइन बिछाने के निर्देश दिए। निरीक्षन के दौरान अध्यक्ष के साथ नगरपालिका परिषद के प्रभारी अधिशासी अधिकारी नंदा बल्लभ पांडेय, अवर अभियंता उमेश अवस्थी, भाजपा जिला मंत्री राजेश शर्मा, मुकेश चंद उपस्थित रहे। पालिकाध्यक्ष रावत ने बताया कि 18 अक्टूबर को आई आपदा से नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में करोड़ों का नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि लोगों को असुविधा न हो इसके लिए क्षतिग्रस्त मार्गों का प्राथमिकता के आधार पर सुधार किया जाएगा।
![]() | ReplyForward |

