पिथौरागढ़। गणाई गंगोली में एक ट्रक में आग लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
16 मार्च को गणाई गंगोली निवासी पवन तिवारी ने बेरीनाग थाने में नंदू बोरा और उसके साथियों के खिलाफ ट्रक में आग लगाने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने धारा 435/504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। एसआई किशोर पंत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मामले की जांच करते हुए नंदू बोरा(32) निवासी कोलिया गांव सिमाली और हिमांशु गंगोला(30) निवासी गुनाकीटांण को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल मोहन सिंह, संजीव यादव, सुन्दर सिंह शामिल रहे।