पिथौरागढ़। रविवार को पिथौरागढ़ रोडवेज स्टेशन में एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस को रविवार सुबह साढ़े सात बजे करीब रोडवेज स्टेशन के समीप एक व्यक्ति के संदिग्ध परिस्थिति में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान गैना निवासी 56 वर्षीय त्रिलोक सिंह रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों का सौंप दिया।