पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखंड के गुड़ौली गांव में चोरों ने सेवानिवृत राजस्व उपनिरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय के घर के ताले तोड़कर हजारों मूल्य के बर्तन और कपड़े सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।
गुडौली के अजारी गांव निवासी सेवानिवृत राजस्व उपनिरीक्षक मोहन चंद्र पांडेय वर्तमान में परिवार के साथ हल्द्वानी में रहते हैं। रविवार को जब वह हल्द्वानी से अपने गांव आए तो मकान का ताला टूटा मिला। भीतर देखने पर तांबे के बड़े तौले, परातें और बिस्तर गायब मिले। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा सामान भी कमरे में बिखेर दिया था। मोहन चंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चोरी की सूचना पर कनालीछीना थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया। पुलिस चोरों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।