कनालीछीना। थाना कनालीछीना पुलिस द्वारा राबाइका कनालीछीना में स्कूली छात्राओं को करियर काउन्सलिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों पर दी गई विस्तृत कानूनी जानकारी दी गई। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के तहत थानाध्यक्ष कनालीछीना मनोज धौनी के नेतृत्व में एसआई आरती व पुलिस टीम द्वारा राजकीय बालिका इण्टर कालेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्कूली छात्राओं की करियर काउन्सलिंग की गयी तथा बाल अपराध, महिला सुरक्षा, चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल भिक्षा वृत्ति, साइबर क्राइम, नशा मुक्ति तथा उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे गौरा शक्ति एप, देवभूमि एप, उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप के साथ-साथ डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930 आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों व शंकाओं का पुलिस द्वारा जवाब देते हुए उनका समाधान किया गया। इस अवसर पर लगभग 150 छात्राएं व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं ।