पिथौरागढ़ टुडे 25 अक्टूबर
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-कनालीछीना मोटर मार्ग में सातशिलिंग के समीप पिकप की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार की मौत हो गई। पुलिस ने पिकप चालक को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम डीडीहाट के मल्ली मिर्थी निवासी आलम सिंह पुत्र देव सिंह अपनी स्कूटी से पिथौरागढ़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान एक मोड़ पर नैनीपातल की ओर जा रही पिकप की चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जाजरदेवल थाना प्रभारी एसआई कुलदीप ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने पिकप चालक अनिल प्रसाद के खिलाफ जाजरदेवल थाने में आईपीसी की धारा 304ए और 289 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफतार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मोड़ पर बने गड्ढे से बचने के प्रयास में यह हादसा हुआ।