पिथौरागढ़ टुडे 25 अक्टूबर
पिथौरागढ़। सोमवार 25 अक्टूबर की शाम चार बजे गुरना मंदिर के समीप अचानक पहाड़ी दरकने से भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर गिर गए। घटना के समय मौके पर किसी वाहन के नहीं होने से बड़ा हादसा होने से टल गया। सड़क बंद होने से नेशनल हाइवे में दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गई। सड़क में मलबा आने की जानकारी मिलते ही एनएच खंड ने मौके पर जेसीबी लगाकर मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौके पर मौजूद कांटेक्टर प्रकाश जोशी ने बताया कि लगभग दो घंटे में मलबा हटाकर सड़क यातायात के लिए सुचारू कर दी जाएगी। सड़क बंद होने से मैदानी क्षेत्रों से बसों और टैक्सियों में लंबा सफर तय कर पिथौरागढ़ आ रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।