पिथौरागढ़। वरिष्ठ नागरिकों के उत्साहवर्द्धन के लिए देव सिंह मैदान में 200 मीटर वॉक रेस और कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 40 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।
मंगलवार को शहर के देवसिंह मैदान में हुई प्रतियोगिता के 200 मीटर वॉक रेस में लक्ष्मी दत्त तिवारी पहले, गिरधर सिंह बिष्ट दूसरे और जीबी नगरकोटी तीसरे स्थान पर रहे। 91 वर्षीय पूर्व शिक्षक केदार दत्त पांडेय को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कुर्सी दौड़ में बुद्धि बल्लभ भट्ट पहले, जनार्दन उप्रेती दूसरे, गोविंद सौन तीसरे स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार 87 वर्षीय पूर्व शिक्षक शिवराज सिंह अधिकारी को दिया गया। प्रतियोगिता के आयोजक समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों का उत्साहवर्द्धन करना है। वरिष्ठ नागरिकों ने इस प्रतियोगिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहने चाहिए। वन क्षेत्राधिकारी दिनेश चंद्र जोशी ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पद्मादत्त पंत, राम सिंह बिष्ट, डीएन भट्ट, डीएस भंडारी, रमेश चंद्र शर्मा, तपन रावत, विप्लव भट्ट, दीवान सिंह वल्दिया, रवींद्र जोशी, नरेंद्र गुरुंग, डीडी पाठक, चंद्रशेखर भट्ट, राजेंद्र देवलाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।