पिथौरागढ़. जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने सोमवार को वीसी के माध्यम से धारचूला में काली नदी किनारे तटबंध निर्माण कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने सिंचाई विभाग को सख्त निर्देश दिए कि बरसात से पहले हर हाल में कार्य पूरा करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मानसून सीजन नजदीक है और आपदा के दृष्टिगत तटबंध निर्माण होना बहुत जरूरी है। उन्होंने निर्देशित किया कि स्टान क्रैशर की अनुमति संबंधी कार्रवाई शीघ्र पूरा करें। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को कन्सन्ट्रेक्शन साईट पर स्टाक मैटिरियल की रेग्यूलर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। बताया कि निर्माण कार्य की नियमित मानिटरिंग की जाएगी। अधिक्षण अभियंता ने बताया कि खुदाई एवं सामग्री एकत्रित करने का कार्य प्रगति पर है। वीसी में एसडीएम धारचूला अनिल शुक्ला सहित कार्यदायी संस्था सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जुड़े थे।