पिथौरागढ़। वित्तीय साक्षरता जागरूकता के तहत पिथौरागढ़ जिला सहकारी बैंक एवम नाबार्ड पिथौरागढ़ के तत्वाधान में मुनस्यारी, मदकोट, धारचूला के विभिन्न स्थानों में वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत के लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के द्वारा बैंक ने केसीसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना, एनसीडीसी रुपे डेविड कार्ड, दुग्ध योजना, बैंकिंग फ्राड इत्यादि के बारे में किसानों को जानकारीदी गयी। कार्यक्रम में जिला सहकारी शाखा प्रबंधक योगेश तिवारी, रुद्र राम आर्य, मान सिंह सोनाल , ऋण अधिकारी गौरव लोहनी, वित्तीय साक्षरता प्रकोष्ठ प्रवीन सिंह, कास्तकार विनोद सिंह, शंकर राम, जयंती देवी, खीम राम, सिंह, इंद्र सिंह कोरंगा, रमेश कुमार शामिल रहे।
डीडीहाट, जौरासी, कनालीछीना के विभिन्न स्थानों में वित्तीय साक्षरता जागरूक कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत के लोगों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में जिला सहकारी शाखा प्रबंधक रमेश चंद्र देउपा, रोहित, प्रकाश सिंह धौनी, ऋण अधिकारी गौरव लोहनी, वित्तीय साक्षरता प्रकोष्ठ प्रवीन सिंह, काश्तकार नंदन सिंह, विमल कुमार,जसवंती देवी, सुरेश राम, सिंह, राधिका देवी, फकीर सिंह आदि शामिल रहे।