पिथौरागढ़। वन विभाग और पुलिस ने मंगलवार शाम संयुक्त रूप से छापा मारकर एक पिकप वाहन से चीड़ की लकड़ी बरामद की है। पकड़ी गई लकड़ी की कीमत 70 हजार रुपये आंकी गई है।
वन विभाग को लंबे समय से दिगतोली से चीड़ की लकड़ी की तस्करी करने की शिकायत मिल रही थी। जब छापे के दौरान पिकप की तलाशी ली गई तो उसमें अवैध लकड़ी मिली। इस मामले में केशव राम और नंदन सिंह के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26, 41, 42 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी पकड़ने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी, वन दरोगा कैलाश सिंह, गौरव उपाध्याय, बृजेश विश्वकर्मा, वन आरक्षी गणेश चिराल, मनोज ज्याला, गिरीश जोशी, मनोज पिलखवाल, प्रमोद कुमार, पुलिस के एसआई राकेश राय, सीपी गौरव सिंह, कांस्टेबल कुंदन सिंह, गोविंद सिंह, जय कुमार शामिल रहे।