पिथौरागढ़। जेबी मैमोरियल मानस एकेडमी की छात्रा चांदनी कुंवर ने सीडीएस की परीक्षा में पांचवीं रैंक प्राप्त की है। चांदनी की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान चांदनी ने अपने अनुभवों को साझां करते हुए कहा कि उन्होंने कक्षा पांच तक की पढ़ाई रुईना गांव के प्राइमरी स्कूल से और छह से 12 वीं तक की पढ़ाई मानस एकेडमी से की। चांदनी ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर आयोजित अंग्रेजी बोलचाल, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, सामान्य ज्ञान पर आयोजित प्रशिक्षणों एवं कार्यशालाओं से काफी लाभ मिला। चांदनी ने कहा कि हमें गाइडेंस तो दूसरों से मिल सकती है लेकिन लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत स्वयं करनी पड़ती है। हर छात्र-छात्रा को सफलता के लिए पहले ही अपना लक्ष्य निर्धारित कर लेना चाहिए।
कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के चैयरमैन डॉ. अशोक पंत ने कहा कि चांदनी की यह उपलब्धि विद्यालय और जिले के लिए महत्वपूर्ण है। सीडीएस की परीक्षा में देश में पांचवीं रैंक प्राप्त करना बड़ी उपलब्धि है। निदेशक देवाशीष पंत ने कहा कि मानस एकेडमी में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है, जिससे छात्र अपना मनपसंद कॅरियर चुन सकें। विद्यालय की निदेशक एकेडमिक मीनू भट्ट ने भी चांदनी को उसकी इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार की ओर से बधाई दी है। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी गजेंद्र बोरा सहित कई छात्र- छात्राएं मौजूद रहे।