पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ नगरपालिका सभागार में आसाम राइफल्स का 187वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों की समस्याओं पर चर्चा हुई।
बृहस्पतिवार को आसाम राइफल्स एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसिएशन के पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर देव सिंह रावल की अध्यक्षता में स्थापना दिवस के कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सभी पूर्व सैनिकों से सदस्यता लेने का आह्वान किया। उन्होंने जिन सदस्यों को सदस्यता के पांच वर्ष हो चुके हैं उन्हें अपने अपने कार्ड रिन्यू कराने को कहा गया। ईसीएचएस कार्ड और कैंटीन कार्ड बनाने के संबंध में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर सूबेदार मेजर हयात सिंह, लाल सिंह, भूपाल चंद, कैलाश राम, गणेश राम, लक्ष्मण सिंह, हवलदार डिगर चंद, भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र, गजेंद्र सिंह, खड़क सिंह, रूप सिंह सहित आदि उपस्थित थे।