पिथौरागढ़ 24 मार्च. उत्तराखंड हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 28 मार्च से शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। जनपद परिषदीय परीक्षा के सफल सम्पादन हेतु वृहस्पतिवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार की अध्यक्षता में जीजीआईसी पिथौरागढ़ में बैठक हुई। जिसमें परीक्षा कार्यक्रम की जानकारी के साथ ही इससे जुडी विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए।
संयुक्त मजिस्ट्रेट नंदन कुमार ने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों एवं कस्टोडियन को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण एवं नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। परीक्षा केन्द्रों पर शान्तिपूर्ण माहौल रहे ताकि परीक्षार्थी सहज होकर परीक्षा दे सकें। परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की 100 मीटर की परिधि में परीक्षा समाप्ति तक धारा-144 लागू रहेगी। नकलविहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों, कर्मचारियों, सचल दल के सदस्यों को भी मोबाइल प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को सभी परीक्षा केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइंस का अनुपालन भी सुनिश्चित करने को कहा। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर जरूरत के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया जाएगा।
मुख्य शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र सक्शेना ने बताया कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाऐं आगामी 28 मार्च से शुरू होगी, जो 19 अप्रैल तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह तथा इण्टरमीडिएट की सायं की पारी में होगी। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद पिथौरागढ़ में 94 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सभी परीक्षा केन्द्र मिश्रित हैं। इस वर्ष कोई नया परीक्षा केंद्र नहीं है। विद्यालयों में अधिक छात्र संख्या, परीक्षा केन्द्र की दूरी एवं अन्य पहलुओं को ध्यान में रखते हुए 24 परीक्षा केन्द्रों को संवेदनशील तथा एक परीक्षा केन्द्र जीआईसी कनालीछीना को अति संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षाओं के लिए एसडीएस पिथौरागढ़ को मुख्य संकलन केन्द्र बनाया गया है, जबकि राइका डीडीहाट और राइका बेरीनाग उप संकलन केन्द्र रहेंगे।
जनपद में इस वर्ष हाईस्कूल (संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या 6363 है तथा हाईस्कूल (व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या-68 है। इसी प्रकार इण्टर(संस्थागत) के परीक्षार्थियों की संख्या 5961 है तथा इण्टर(व्यक्तिगत) के परीक्षार्थियों की संख्या-62 है। जनपद में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षार्थियों की कुल संख्या-12454 है।
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीतेंद्र सक्शेना, जिला शिक्षा अधिकारी बलराज सिंह रावत, परीक्षा सहायक नवीन चन्द्र पाठक, सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी, परीक्षा केन्द्रों के व्यवस्थापक एवं कस्टोडियन उपस्थित थे।