पिथौरागढ़। शुक्रवार को पिथौरागढ़ शहर के जीआईसी और सरस्वती विहार कालौनी में पानी नहीं आया। इसके चलते लोगों को नौले-धारों या फिर हैंडपंपों से पानी जुटाना पड़ा।
चार दिन पूर्व घाट पंपिंग योजना और आंवलाघाट पंपिंग योजना से पानी से आपूर्ति प्रभावित हो गई थी। जल संस्थान के अधिकारियों ने दोनों योजनाओं का सुधार कर लिए जाने और शुक्रवार से आपूर्ति सुचारु करने का दावा किया था। लेकिन शुक्रवार को भी जीआईसी क्षेत्र में पानी की आपूर्ति ठप रही। तीन-चार दिनों से जरूरत का पानी नहीं मिलने के बाद शुक्रवार को आपूर्ति पूरी तरह से ठप रहने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
लगातार हो रही पेयजल किल्लत सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर जन मंच पानी पंचायत ने रविवार को बैठक कर रणनीति बनाने की चेतावनी दी है। जनमंच के संयोजक भगवान रावत का कहना है कि पिथौरागढ़ शहर में पेयजल किल्लत, जीआईसी सुकौली सड़क में गड्ढों की समस्या से निजात दिलाने के लिए दुबारा डामरीकरण करने और इंजीनियरिंग कालेज को मड़धूरा में संचालित करने की मांग के लिए आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी।