दिल्ली। देश भर में आज से चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 28-29 मार्च की औद्योगिक हड़ताल का बैंक यूनियन्स ने समर्थन किया है। ऐसे में उनके हड़ताल में शामिल होने की वजह से 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त सचिव डीएन त्रिवेदी ने इसकी जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि बैंकिंग उद्योग के दो प्रमुख संगठनों एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी द्वारा हड़ताल का आह्वान किया गया है. इस कारण स्टेट बैंक के अलावा सभी व्यावसायिक बैंक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे. 26 मार्च को चौथा शनिवार और 27 को रविवार होने के कारण बैंक की छुट्टी है. इसके साथ ही 28-29 को हड़ताल है. इस कारण बैंक लगातार चार दिन बंद रहेंगे।
बता दें कि बैंककर्मी मुख्यतः बैंक के निजीकरण को लेकर हड़ताल पर जाएंगे. इसके अतिरिक्त बैंक कर्मियों की मांग है कि एनपीएस को खत्म कर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. साथ ही पेंशन अपडेशन, बैंक और एलआईसी के बीच मंहगाई भत्ते की दर में समानता, पांच दिन का बैंकिंग सप्ताह, ग्रामीण बैंक का प्योजक व्यावसायिक बैंक में विलय और श्रम कानून संशोधन विधेयक की वापसी की भी बैंक कर्मी मांग कर रहे हैं।