धारचूला(पिथौरागढ़)। काली नदी के किनारे घटखोला से खोतिला के बीच धारचूला में सिंचाई विभाग के द्वारा तटबंध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। ठेकेदार नारायण बिष्ट ने बताया कि आज रविवार को दोहपर में कार्य कर रहे चालक को पोकलैंड मशीन के साथ नेपाल के लोगों ने नेपाल बुलाया वहां पहुंचने पर स्थानीय लोगों के साथ ही नेपाल पुलिस तथा सेना के जवानों ने उसको शीघ्र भारतीय क्षेत्र में काम रोकने के लिए कहा साथ ही मशीन की चाबी भी छीन ली पोकलैंड चालक जैसे तैसे पोकलैंड मशीन को भारतीय क्षेत्र में लाने में सफल रहा।
ठेकेदार ने कहा कि इससे पूर्व भी कई बार नेपाली क्षेत्र से भारतीय मशीनों और मजदूरों को पत्थरों के माध्यम से निशाना बनाया गया नेपाल की ओर से लगातार उकसावे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि वही नेपाली पुलिस हर बार घटना में मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है। ठेकेदार ने बताया कि सोमवार को प्रशासन को इस संबंध की जानकारी लिखित तौर पर दी जाएगी।
वहीं धारचूला के स्थानीय लोगों ने नेपाल के द्वारा की जा रही हरकत का तीखा विरोध किया है।खोतिला निवासी कनिष्ठ प्रमुख भूपाल बहादुर तथा राजेंद्र सिंह ने कहां की इस क्षेत्र में बाढ़ से पहले ही काफी तबाही मच चुकी है।ऐसे में भारतीय क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य पर नेपाल की आपत्ति जायज नही है। जबकी नेपाल अपने क्षेत्र में एक मजबूत बाढ़ सुरक्षा कार्य कर चुकी हैं।
व्यापार मण्डल अध्यक्ष भूपेंद्र थापा ने नेपाल के लोगो द्वारा काली नदी में बन रहे बाढ़ सुरक्षा कार्य मे पथराव की घटना की निंदा करते हुए बताया कि भारत अपने क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसपर नेपाल को कोई परेशानी नही होनी चाहिए। इस प्रकार की घटना से रोटी बेटी के सम्बंध पर भी असर पड़ेगा। थापा ने प्रशासन से मांग की इस प्रकार की घटना पर नेपाल दार्चुला से वार्ता कर उचित समाधान निकाला चाहिए। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से नेपाली नागरिकों के द्वारा की जा रही है। पथराव की कार्रवाई पर नेपाल प्रशासन से कार्रवाई कराने की मांग की है।