पिथौरागढ़। पूर्व सैनिक संगठन ने उपनल के माध्यम से हो रही नियुक्तियों की जांच करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने कहा कि उपनल नामक संस्था केवल छलने का काम कर रही है।
सोमवार को पूर्व सैनिक संगठन के जिला उपाध्यक्ष मयूख भट्ट के नेतृत्व में कलक्ट्रेट स्थित अधिसूचित धरना स्थल पर एकत्रित हुए। इस अवसर पर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ महाविद्यालय में उपनल हल्द्वानी ने नौ पदों में नियुक्तियां की, जिसमें सिविलियन को प्राथमिकता दी गयी थी जो संगठन के विरोध और आचार संहिता लागू होने से ठंडे बस्ते में था। पंरतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ के प्राचार्य ने पुरानी तिथि पर 25 मार्च को उसी विवादित सूची को अंतिम रूप देकर हस्ताक्षरित कर उपनल को प्रस्तावित कर दिया। नियुक्तियों में से पूर्व सैनिक को 22 प्रतिशत उनके आश्रितों को शून्य और सिविलियन को 78 प्रतिशत प्राथमिकता दी है। पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रितों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी और पूर्व सैनिकों को इस प्रकार से उपेक्षित रखना निंदनीय है। प्रदर्शन के बाद पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।