पिथौरागढ़। फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर 90000 रुपयों की धोखाधड़ी करने वाले एक किशोर आरोपी को पुलिस और एसओजी ने मेवात राजस्थान से गिरफ्तार किया।नौ अप्रैल को आरके राजेश्वरी ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि किसी व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर नौ हजार रुपये की धोखाधड़ी की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा-420 में मुकदमा दर्ज किया। एसपी लोकेश्वर सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ ऑपरेशन सुमित पांडे के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ मोहन चंद्र पांडे और एसआई पवन जोशी के नेतृत्व में टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी की लोकेशन मेवात राजस्थान होने की बात कही। पुलिस, एसओजी और साइबर सेल टीम ने एक किशोर को राजस्थान के मेवात से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एसआई संजय सिंह, जरनैल सिंह, अजय बोहरा, साइबर सैल प्रभारी एसआई प्रियंका इजराल, कांस्टेबल विपिन ओली,मनमोहन भंडारी मौजूद रहे।