पिथौरागढ़। कृषि विज्ञान केंद्र गैंना पिथौरागढ़ के वैज्ञानिकों ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायण नगर की ओर से आयोजित लैब टू लैंड परियोजना के अंतर्गत विभिन्न विषयों पर व्याख्यान तथा छात्र-छात्राओं को मशरूम उत्पादन का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
केंद्र के सब्जी वैज्ञानिक डॉ. अभिषेक बहुगुणा ने मशरूम उत्पादन और सब्जी उत्पादन की जानकारी दी। प्रक्षेत्र प्रबंधक डॉ. दिनेश कुमार चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को उद्यानिकी विषय के पाठ्यक्रमों, रोजगार के अवसरों, सेल्फ एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट वह मल्च तकनीक की जानकारी प्रदान की गई। केंद्र के पादप सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ. महेंद्र सिंह ने छात्र छात्राओं को मौन पालन एवं मशरूम से बनाए जाने वाले प्रसंस्करित उत्पादों के बारे में जानकारी प्रदान की। डॉ. अभिषेक बहुगुणा एवं डॉ. महेंद्र सिंह मशरूम उत्पादन का व्यवहारिक प्रशिक्षण भी महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन डॉ. टीका सिंह ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण जोशी ने छात्र-छात्राओं से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों की ओर से दिए गए प्रशिक्षण और जानकारी को कॅरियर और आजिविका के लिए अपनाने पर जोर दिया। इसके साथ ही इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. प्रमोद कोठारी, कैलाश सिंह कार्की नोडल अधिकारी, जगदीश कुमार आदि उपस्थित थे।