पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर के सिल्थाम-अस्पताल रोड में कार खड़ी कर यातायात बाधित कर रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक का मेडिकल परीक्षण करने के बाद कार सीज कर दी है।
सोमवार को दिन में लगभग दो बजे दो बजे पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह कार्यालय से भाटकोट स्थित अपने आवास लौट रहे थे। सिल्थाम-जिला अस्पताल रोड में खड़ी एक कार के कारण जाम लग गया था। जब पुलिस जवान ने मौके पर पहुंचकर युवक से कार हटाने को कहा तो कार हटाने के बजाय वह बहस करने लगा। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने वाहन से उतरकर युवक को समझाने का प्रयास किया इसके बाद भी वह नहीं माना। एसपी के निर्देश पर संदीप सिंह और एक अन्य युवक का मेडिकल कराया गया। नशे में मिलने पर संदीप सिंह को गिरफ्तार कर कार सीज कर दी गई।