धारचूला। पिथौरागढ़- लिपुलेख सड़क में बलुवाकोट से तवाघाट तक चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो गया है। 35 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 15 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। सोमवार को बीआरओ के कर्नल एनके शर्मा ने चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ किया।
पिथौरागढ़-तवाघाट- लिपुलेख मोटर मार्ग में पिथौरागढ़ से बलुवाकोट तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा चुका है। जबकि बलुवाकोट से लेकर तवाघाट तक 35 किलोमीटर लंबी सड़क में अभी चौड़ीकरण का कार्य किया जाना शेष है। सोमवार से बीआरओ की 67 आरसीसी ने बलुवाकोट के ढुंगातोली नामक स्थान से सड़क चौड़ीकरण के लिए कटिंग शुरू कर दी है। इस सड़क की कटिंग का कार्य हिलवेज कंपनी कर रही है। हिलवेज कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर के अनुसार 35 किलोमीटर लंबी इस सड़क को 15 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। बलुवाकोट से तवाघाट तक 35 किलोमीटर सड़क और घट्टाबगड़ से लिपुलेख तक हाल में नव निर्मित सड़क का चौड़ीकरण होने से कैलाश मानसरोवर यात्रियों के साथ ही सुरक्षा बलों के जवानों और स्थानीय लोगों को आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी।