डीडीहाट। आईपीएल में सट्टा लगाते हुए एसओजी और पुलिस टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट हिमांशु पंत के नेतृत्व में डीडीहाट पुलिस और एसओजी टीम ने डीडीहाट- थल सड़क पर संयुक्त रूप चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक कम्युनिकेशन सेंटर से आरोपी गोविंद बल्लभ जोशी को मैच में सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 29,700 रुपये नगद और सट्टा लगाने की पर्ची और मोबाईल फोन बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ कोतवाली डीडीहाट में धारा- 13 जुआ अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। टीम में एसओजी प्रभारी प्रकाश पांडे, कांस्टेबल भुवन पांडे, अशोक सिंह, गोविंद रौतेला, ललित, दरबान सिंह मौजूद रहे।