पिथौरागढ़। वंचित राज्य आंदोलनकारी समिति की बैठक जिलाध्यक्ष उमा पांडेय की अध्यक्षता और महामंत्री जगदीश चंद्र जोशी के संचालन में जिला पंचायत सभागार में हुई। बैठक में सभी वंचित राज्य आंदोलनकारियों ने आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिए।विचार विमर्श के बाद सभी आंदोलनकारियों ने तय किया गया कि आंदोलनकारियों का एक शिष्टमंडल अपनी मांगों को लेकर शीघ्र ही देहरादून जाकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात करेगा।
बैठक में गोविंद सिंह बोरा, राजेंद्र पांडेय, भगवती पुनेठा, कमला तिवारी, सोनू वर्मा, हरीश बिष्ट, सुरेश जोशी, कमलेश पंत, पवन पाटनी, सुरेंद्र मेहता आदि वंचित राज्य आंदोलनकारी उपस्थित रहे।