पिथौरागढ़। ऐंचोली पुलिया के पास भारी भरकम पेड़ गिरने से यातायात व्यवस्था दो घंटे से अधिक समय तक बाधित रही। फायर टीम और ऐंचोली चौकी पुलिस ने वुडन कटर से पेड़ काटकर यातायात सुचारू किया। पांच मई की रात नेशनल हाइवे में ऐंचोली पुलिया के पास एक भारी भरकम पेड़ रोड पर गिर गया था। सूचना मिलने के बाद अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में फायर सर्विस रेस्क्यू टीम और ऐंचोली चौकी प्रभारी एसआई राकेश राय के नेतृत्व में पेड़ को काटकर हटाया गया। जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। टीम में लीडिंग फायरमैन चंदन सिंह, दीपक रावल, फायरमैन तरूण सिंह, भूपाल राम, विनोद सिंह, राम सिंह मौजूद रहे।