धारचूला। राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुटी में  प्रवेशोत्सव के शुभ अवसर पर रं कल्याण संस्था के महासचिव डाक्टर  विक्रम सिंह रौंकली ने अपनी बुआ स्व. शिक्षिका सुश्री पदमा रोंकली की स्मृति पर स्कूल के गरीब और जरूरतमंद 91 बच्चों को स्कूली बैग, कापियां,पेन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया।
साथ ही डॉक्टर विक्रम रौंकली और उनकी धर्मपत्नी पदमा रौंकली ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा फकलियाल, रंजनी नपलच्याल, हीरा बिष्ट, विनय पांडे, दीपक जोशी आदि सभी शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य आभा फकलियाल ने डॉक्टर रौंकली के इस प्रकार के जनहित कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह सामग्री बच्चों की शिक्षा में मददगार साबित होगी। साथ ही इस प्रकार के जनहित कार्य से अन्य लोगों को भी  प्रेरणा  मिलेगी।
डॉक्टर विक्रम रौंकली  ने बताया की उनकी स्व बुआ पदमा देवी हमेशा ही शिक्षा को बढ़ावा देती रहती थी। इस अवसर पर रं कल्याण संस्था  के पूर्व अध्यक्ष डीके फकलियाल, एसएमसी अध्यक्ष  मोनिका देवी, कुटी ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र कुटियाल,  कृष्ण सिंह कुटियाल, पुनीत  कुटियाल, प्रेमा कुटियाल, लक्ष्मी रावत, ललिता रावत, आगनवाड़ी कार्यकर्ती सविता कुटियाल, जयंती कुटियाल,पुष्पा, श्रीमती यशोदा कुटियाल सहित अभिभावक गण मौजूद रहे।