पिथौरागढ़। आज दिनांक 9 अप्रैल शनिवार को यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेन्द्र महर उनकी धर्मपत्नी मोनिका महर द्वारा अपनी बिटिया त्रिशिका महर के दूसरे जन्म दिवस पर रक्तदान किया।
उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी बेटी के प्रथम जन्म दिवस से ही यह प्रण ले लिया है की वेे बेटी के हर जन्म दिवस पर रक्त दान करेंगे। ऋषेन्द्रने बताया कि उनके परिवार द्वारा इस मुहिम को चलाने का मुख्य उद्देश्य यह है कि सीमांत जिले की प्रसव पीड़ित महिलाओं, घायलों सहित अन्य जरूरतमंदों को समय पर खून मिल सके। कई परिवार आपात स्थिति में खून के लिए भटकते रहते हैं। इस तरह के प्रयास से हर एक जरूरतमंद को समय पर खून मिल सकेगा और कभी भी किसी पीड़ित को खून की कमी के चलते अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि अगर हम लोग ऐसे ही सकारात्मक माहौल बनाकर अपने आने वाली पीढ़ी को सीख देंगे तो शायद आने वाला समय हमारे बच्चों के लिए फायदेमंद भी होगा और उनको सामाजिकता का बोध भी कराएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी संभ्रांत जन मानस से भी अनुरोध किया है कि अगर हम सभी मिलकर अपनी खुशी भरे पलांे को इसी सकारात्मक रूप से मनाएंगे तो पूरे जिले के लोगों को इसका फायदा मिलेगा।