पिथौरागढ़। शराब पीकर वाहन चलाने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जबकि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 166 वाहन चालकों का चालान कर 2 वाहन सीज किए गए। इसके अलावा लोक न्यूसेन्स फैलाने पर 25 व्यक्तियों का पुलिस अधिनिमय में चालान किया गया।
चैकी प्रभारी ऐंचोली एसआई राकेश राय द्वारा चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने में अमित कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों ने यातायात प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने में कुल 166 वाहन चालकों का चालान कर 02 वाहन सीज किये गये जिनसे कुल 40 हजार रुपये का समायोजन शुल्क जमा किया गया। नो पार्किंग में वाहन खड़े कर यातायात व्यवस्था बाधित करने पर 20 वाहनों पर चस्पा चालान की कार्रवाई की गई। लोक न्यूसेन्स फैलाने पर 25 व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम में चालान किया गया।