पिथौरागढ़ टुडे 28 अक्टूबर

पिथौरागढ़। स्थानीय देवसिंह मैदान में 12 से 18 नवंबर तक आयोजित हो रहे शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी 2021 का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस आयोजन को लेकर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सभी प्रतिनिधियों ने अपने स्तर से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए उपकरण लगाने और मेलार्थियों की सुविधा के लिए दुकाने लगाने का सुझाव दिया। झूले, नाव, मिक्की माउस, रेलगाड़ी आदि लगाने एवं उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए नाना प्रकार की व्यवसायिक गतिविधियां मेले में करने के साथ क्राकरी, रजाई-गद्दे, कपड़े, कॉस्मैटिक आदि दुकानें लगाने की बात कही। जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोहरा और सहकारी बैंक अध्यक्ष मनोज सामंत ने मेले के आयोजन में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया। भाजपा जिला महामंत्री महिमन कन्याल द्वारा भनड़ा के लोक कलाकारों के माध्यम से झोड़ा-चांचरी एवं ढोल-दमाऊ का प्रस्तुतीकरण कराने का आश्वासन दिया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक सिंह महर ने शरदोत्सव के बाद देवसिंह मैदान में सुधार कर पूर्ववत करने का आग्रह किया। बैठक में आम आदर्मी पार्टी के गोविंद सिंह बिष्ट, सपा के केशव कार्की, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी एनबी पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *