![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/Screenshot_2024_1031_094421.png)
![](https://swadeshsamvad.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20241028-WA0000.jpg)
पिथौरागढ़ टुडे 27 अक्तूबर
धारचूला(पिथौरागढ़)। सीमांत की दारमा घाटी में बर्फबारी से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। मंगलवार को दारमा घाटी के बॉलिंग ग्राम में जयनेस बनग्याल उम्र 3 साल की अचानक तबियत बिगड़ने की सूचना उनके परिजनों ने वीसेट से भेजी और प्रशासन से शीघ्र हेलीकॉप्टर भेजने की मांग की है। इधर बंद सड़कों का निरीक्षण करने गए तहसीलदार की भी तबियत बिगड़ गई।
सोमवार 6 बजे शाम से दारमा घाटी में फिरसे बर्फबारी हुई। जिससे ठंड बहुत ही बढ़ गयी। दारमा घाटी के 14 जो माइग्रेशन की तैयारी कर रहे लोगो की कड़कड़ाती ठंड से बड़ी दिक्कते।
दान्तु प्रधान जमन दताल,पानु दताल और दुग्तु के प्रकाश दुग्ताल ने बताया कि घरों और गांव में 6 इंच और पहाड़ो में एक फुट से ज़्यादा बर्फबारी हुई। जिस्ड ठंड भी काफी बढ़ गयी है।
उन्होंने बताया कि सड़क बन्द होने से कुछ लोग अपने जानवरों से आधे रास्ते मे फंसे है।
सड़क बहुत खराब होने से लोगो के साथ जानवरों को चलने में परेशानी हो रही है।
तीन दिन पहले दुग्तु गये मेडिकल शिविर के गये एक डॉक्टर और फार्मासिस्ट भी सड़क बन्द होने से फंसे है। तीन दिन पूर्व बन्द सड़को का दारमा गये तहसीलदार अबरार अहमद की भी ठंड से बिगड़ी तबियत। ग्रामीणों ने बड़ी दिक्कतें का सामना करते हुऐ रातोंरात धारचूला पहुँचाया।
धारचूला अस्पताल में डॉ एमके जायसवाल ने ने चेकअप किया और बताया कि तहसीलदार को साइनस बीमारी के लक्षण दिख रहे है। इसलिए उनको हल्द्वानी रिफर होने की सलाह दी गयी है।
बीआरओ ने तवाघाट सोबला सड़क में सड़क खोंलने का कार्य शुरू कर दिया जो 5 दिनों में खुलने की उम्मीद है।
सीपीडब्ल्यूडी की सोबला सड़क दर, बोगलिंग और सेला से नांगलिग की सड़क में कई जगहों पर बोल्डर,मलवा, और पेड़ो के गिरने से जगह जगह पर सड़क का नामोनिशान नही है।
दिनेश चलाल और नरेंद्र सेलाल ने बताया कि सेला से नांगलिग के बीच सड़क काफी ख़राब हो गयी है। कई जगहों पर लोगो को अपनी जान जोखिम में हाथों और पैरों से चलना पड़ रहा है। थोड़ी सी असावधानी होने पर नीचे बह रही धौली नदी में गिरने का खतरा बना है।
चल ग्राम से लौटने पर दिनेश चलाल ने बताया कि सड़क की हालत देखने पर 20 दिनों तक यातायात खुलने की संभावना नही है। सड़क शीघ्र नही खुलने पर रोजमर्रा की चीजों के दाम फिरसे दुगुने होने की संभावना है।
सीमान्त वासियो ने सरकार और प्रशासन से कम से कम 15 दिन हेलीकॉप्टर की मांग की है। जिलाधिकारी आशीष चौहान का कहना है कि
लोगो द्वारा दारमा घाटी की सड़क से हो रही दिक्कतें की सूचना मिल रही है। सरकार और एयरफोर्स से हेलीकॉप्टर हेतु अनुरोध किया है।