पिथौरागढ़ टुडे 26 अक्टूबर

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ में 11 से 15 नवंबर तक नगरपा‌लिका भव्य मेले का आयोजन करेगी। मेले के उद्घाटन अवसर पर देवसिंह मैदान में शंखनाद होगा। इस शंखनाद कार्यक्रम में 5100 स्कूली बच्चे और स्थानीय लोग भी भाग लेंगे।

मेले के आयोजन के संबंध में मंगलवार को सरकारी,अर्द्धसरकारी और निजी स्कूलों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों की बैठक आयोजित हुई। पालिकाध्यक्ष ने सभी स्कूलों के प्रबंधकों से शंखनाद कार्यक्रम में कम से कम दो सौ बच्चों को प्रतिभाग कराने का अनुरोध किया।

बैठक के बाद पा‌लिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में झोड़ा-चांचरी, सगुन आंखर, ढोलोत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम होंगे। स्कूली बच्चों के बीच एकल गायन, एकल नृत्य और वाद्य यंत्रों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि बाल मेले के इस आयोजन की रूपरेखा पर विस्तृत विचार विमर्श के लिए 28 अक्तूबर को बैठक करने की बात कही। इस दौरान अ‌धिशासी अधिकारी एनबी पांडेय, सभासद दिनेश कापड़ी, सिटी स्कूल के प्रबंधक नवीन कोठानी, लक्ष्मी वल्दिया, सोनम खाती, रेखा पांडेय, विक्रम दिगारी, कलावती जोशी, दिनेश जोशी, निर्मला, राजेंद्र, गोपाल सती, एमचंद्रा, सुमन बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *