पिथौरागढ़ टुडे 26 अक्टूबरपिथौरागढ़। पिथौरागढ़-घाट ऑलवेदर सड़क में तेज रफ्तार एक ईको वैन ओवर टेक करने के दौरान सड़क किनारे पलट गया। जिसमें दो यात्रियों को सामान्य चोट आई है।
मंगलवार की शाम को घाट की ओर जा रहा ईको वैन संख्या यूके 05 टीए 2402 आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सिद्धेश्वर मंदिर के समीप सड़क पर पलट गया। इस दुर्घटना में दो यात्री घायल हो गए। सड़क पर ही वाहन के पलटने से बड़ा हादसा टल गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दो घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। चौकी इंचार्ज एंचोली राकेश राय ने बताया कि हादसे में दो लोगों को हल्की चोटें आई हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को घर भेज दिया गया है।