पिथौरागढ़ टुडे 26 अक्तूबर
कनालीछीना। पिथौरागढ़ के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष किशन सिंह भण्डारी ने मंगलवार को तल्ली भौतड़ी, मल्ली भौतड़ी, छूरमल, पनबटा, सिराड, लिमाटोड़ा, सिनखोला, डूंगरी, मिताड़ीगांव क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में गद्दे, तिरपाल, जूते, टोपी, महिलाओं और बच्चों को जरूरी सामान का वितरण किया। भ्रमण में उनके साथ टीम किशन भण्डारी के जितेन्द्र धामी, हेमराज बिष्ट जित्तू बिष्ट नानू भाट संजू भाट ललित उपाध्याय, हिमांशु कुमार, मनीष धामी, नरेंद्र धामी, दान सिंह धामी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह भंडारी अब तक डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जरुरतमंद परिवारों और निर्धन व्यक्तियों को खाद्यान्न सहित जरुरी सामान का वितरण कर चुके हैं।