धारचूला(पिथौरागढ़)।
मंगलवार को पीएमजीएसवाई की गलाती रमतोली सड़क में जेसीबी मशीन द्वारा कटिंग के दौरान अचानक बोल्डर जेसीबी मशीन पर गिरने से जेसीबी मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आपरेटर ने बमुश्किल भागकर अपनी जान बचाई। पीएमजीएसवाई के जेई हरीश रेखोला ने बताया की आपरेटर को हल्की फुल्की चोट लगी है। उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।