पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पेयजल मंत्री बिशन स‌िंह चुफाल ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद स‌िंह पटेल से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने के संबंध में चर्चा हुई। पेयजल मंत्री चुफाल ने पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट विधानसभा में स्थित प्रसिद्ध  पाताल भवुनेश्वर गुफा मंदिर के सौंदर्यकरण की मांग भी केंद्रीय मंत्री से की। पेयजल मंत्री ने विधानसभा डीडीहाट में मलयनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण और डीडीहाट के चौबाटी स्थित पौराणिक सूर्य मंदिर के सौंदर्यकरण की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कनालीछीना के मां जयंती मंदिर सतगढ़ के लिए रोपेव निर्माण किए जाने का अनुरोध केंद्रीय मंत्री से किया। इस पर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने चारों प्रस्ताव पर शीघ्र ही डीपीआर बनाकर केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए। पेयजल मंत्री चुफाल की इस पहल से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण होने के बाद पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
(पिथौरागढ़ टुडे टीम)
……………….
खास खबरों के लिए  youtube चैनल पर भी देखिए 
Pithoragarh Today  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *