पिथौरागढ़। पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग में पातलपोखरा के मल्लीखूना क्षेत्र में पिथौरागढ़ से कनालीछीना की ओर जा रहा एक पिकप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आई हैं। मंगलवार की देर शाम पिथौरागढ़ से कनालीछीना की ओर जा रहा पिकप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। इससे चालक घायल हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर आसपास मौजूद लोगों ने घायल चालक को खाई से बाहर निकाला। हादसे में चालक को मामूली चोटें आई हैं।