पिथौरागढ़। मंगलवार की रात हुई मूसलाधार बारिश से पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाइवे में तीन स्थानों चुपकोट बैंड, शहीद वल्दिया द्वार और दिल्ली बैंड में मलबा आने से यातायात बाधित हो गया।
एनएच खंड ने मौके पर जेसीबी भेजकर सुबह सेेामलबा हटाने का काम शुरू किया लेकिन पहाड़ी से बार-बार पत्थर गिरने से सड़क नहीं खोली जा सकी। हाइवे में सैकड़ों की संख्या में वाहन फंसे हुए हैं। बुधवार की सुबह से ही पिथौरागढ़ से मैदानी क्षेत्रों को जाने वाले यात्री दिन भर सड़क खुलने का इंतजार करते रहे लेकिन शाम तक सड़क नहीं खुल पाई थी। सड़क नहीं खुलने से सैकड़ों यात्रियों को भूखे प्यासे इंतजार करना पड़ा। शाम के समय मीना बाजार और चुपकोट बैंड में सड़क खोलने का काम जारी था।