पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के बजेटी स्थित माता वरदानी में बृहस्पतिवार को माता भगवती का डोला उठा। डोले का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
देवी भगवती के डोले को गांव से वरदानी मंदिर तक ले जाया गया। माता के जयकारों के साथ पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इसके बाद मंदिर में डोले की परिक्रमा कराई गई और दौरान देव-डांगरों ने अवतरित होकर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। इसके बाद मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष अमन चंद, सचिव मनीष कुमार, संयोजक योगेश कुमार, सभासद बसंत कुमार आदि ने सहयोग दिया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने भी वरदानी मंदिर पहुंचकर माता का आशीर्वाद लिया।